Wednesday 13 July 2016

रंजिश ही सही - Ranjish Hi Sahi (Mehdi Hasan)

Lyrics By: अहमद फ़राज़
Performed By: मेहदी हसन
Taal: दादरा

रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिये आ

अब तक दिल-ए-खुशफ़हम को हैं तुझ से उम्मीदें
ये आखिरी शम्में भी बुझाने के लिये आ
रंजिश ही सही...

इक उम्र से हूँ लज्ज़त-ए-गिरया से भी महरूम
ऐ राहत-ए-जां मुझको रुलाने के लिये आ
रंजिश ही सही...

कुछ तो मेरे पिन्दार-ए-मोहब्बत का भरम रख
तू भी तो कभी मुझ को मनाने के लिये आ
रंजिश ही सही...

माना के मोहब्बत का छुपाना है मोहब्बत
चुपके से किसी रोज़ जताने के लिए आ
रंजिश ही सही...

जैसे तुम्हें आते हैं ना आने के बहाने
ऐसे ही किसी रोज़ न जाने के लिए आ
रंजिश ही सही...

पहले से मरासिम ना सही फिर भी कभी तो
रस्म-ओ-रहे दुनिया ही निभाने के लिये आ
रंजिश ही सही...

किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम
तू मुझ से खफा है तो ज़माने के लिये आ
रंजिश ही सही...

Friday 1 July 2016

Block map of Sambhal districy (Uttar Pradesh)


Wednesday 3 October 2012

केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का निंदाजनक बयान भारत के केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल की मुसीबतें थमती नज़र नहीं आती हैं. कोयला आवंटन मामले में भारी विरोध के बाद वह एक नए विवाद में घिर गए हैं.


केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का निंदाजनक बयान भारत के केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल की मुसीबतें थमती नज़र नहीं आती हैं. कोयला आवंटन मामले में भारी विरोध के बाद वह एक नए विवाद में घिर गए हैं.